प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शाम ग्लोबल सिटीजन लाइव कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करेंगे। ग्लोबल सिटीजन अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो अत्यधिक गरीबी को खत्म करने के लिए कार्य कर रहा है। ग्लोबल सिटीजन लाइव चौबीस घंटे का कार्यक्रम है जो 25 से 26 सितम्बर तक चलेगा। इसके तहत मुम्बई, न्यूयॉर्क, पेरिस, रियो डी जनेरो, सिडनी, लॉस एंजलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में लाइव कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण अनेक सोशल मीडिया चैनलों के जरिए एक सौ बीस शहरों में किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ग्लोबल सिटीजन लाइव कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे
