प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और भारत सरकार तथा भारत के लोगों की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच विशेष सम्बन्धों को और सुदृढ़ बनाने के लिए घनिष्ठतापूर्वक कार्य जारी रखने के प्रति भारत की तत्परता व्यक्त की। उन्होंने नेपाल में शांति और स्थिरता की बहाली की दिशा में नेपाल के प्रयासों के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने नेपाल को भारत के दृढ़ समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और दोनों देशों के बीच सम्बन्धों को और सुदृढ़ करने की प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा दोहराई।
प्रधानमंत्री ने नेपाल के आगामी राष्ट्रीय दिवस के लिए भी बधाई दी। दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।