प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से टेलीफ़ोन के जरिए बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को लगातार सुदृढ़ करते रहने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में हुई प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने आपसी हित वाले क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचार साझा किए। दोनों नेता संपर्क बनाए रखने को लेकर सहमत हुए और होली के आगामी त्योहार पर शुभकामनाएं भी साझा कीं।