पोत INS तरकश तटीय गश्ती पोत INS सुभद्रा के साथ अल जुबेल बंदरगाह पहुंचा

पोत INS तरकश तटीय गश्ती पोत INS सुभद्रा के साथ अल जुबेल बंदरगाह पहुंचा

भारतीय पश्चिमी नौसेना कमान का प्रमुख पोत INS तरकश तटीय गश्ती पोत INS सुभद्रा के साथ आज अल जुबेल बंदरगाह पहुंच गया। यह भारत और सउदी अरब के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों पोतों की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नौसैनिक अभ्यास अल मोहेद अल हिन्दी 2023 के दूसरे संस्करण की शुरूआत है।

Related posts

Leave a Comment