पी वी सिंधु मैड्रिड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैड्रिड में प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने ताइवान की ह्वांग यू सुन को लगातार गेमों में 21-14, 21-12 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा।
पुरुष डबल्स में ध्रुव कपिला और एम. आर. अर्जुन की भारतीय जोड़ी ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले की जोड़ी को लगातार गेमों में 21-17, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला मलेशिया के जे. आरिफ़ और आर. के. याप से होगा।