सरकार ने कहा है कि कोविड के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की सहायता के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के अंतर्गत अब तक तीन हजार 855 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कल राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन पोर्टल pmcaresforchildren.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। संबंधित राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों की सरकारें ऐसे बच्चों के आवेदन अपलोड करती हैं। स्मृति ईरानी ने बताया कि पिछले महीने पोर्टल पर छह हजार 624 आवेदन प्राप्त हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम की घोषणा की थी। योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को दो हजार रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान की जाएगी। बाल देख-रेख केन्द्रों में रहने वाले बच्चों को दो हज़ार 160 रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण राशि दी जाएगी।