पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर हार के बाद सत्ता से बेदखल किए गए

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर हार के बाद सत्ता से बेदखल किए गए

पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में हार के बाद इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटा दिये गए हैं। 342 सदस्यों की नेशनल असेम्बली में प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े।

मतदान शुरू होने से कुछ ही क्षण पहले नेशनल असेम्बली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफा दे दिया। मतदान के दौरान सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के सदस्य उपस्थित नहीं थे।

नैशनल असेंबली की कार्यवाही के संचालन के लिये स्पीकर का दायित्व संभाल रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अय्याज सादिक़ ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित किए जाने की घोषणा की।

मतदान आधी रात के करीब हो पाया। इससे पहले सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। परिणामों की घोषणा के बाद अय्याज सादिक ने संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को सदन को संबोधित करने का मौका दिया।

इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव से पद से हटाया गया है। खबरों के अनुसार नए प्रधानमंत्री का फैसला आज हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment