नीदरलैंड्स ने ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के कारण क्रिसमस पर कड़े लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि नीदरलैंड्स में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है, जो ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से कोविड की पांचवीं लहर के कारण जरूरी हो गया है। गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें, बार, जिम, हेयरड्रेसर और अन्य सार्वजनिक स्थल कम से कम जनवरी के मध्य तक बंद रहेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियेंट का संक्रमण हर तीसरे दिन दोगुना हो रहा है और यह दर डेल्टा के मुकाबले काफी अधिक है। अब तक 89 देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संगठन ने कहा है कि तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ शहरों के अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
संगठन के अनुसार, ओमिक्रॉन संक्रमण उन देशों में भी तेज़ी से फैल रहा है जहां कोविड टीकाकरण की दर काफी अधिक है अथवा जहां की अधिकसंख्य आबादी कोविड के पहले दौर से उबर चुकी है।