निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराने की घोषणा की, मतगणना चार जून को

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराने की घोषणा की, मतगणना चार जून को

लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में कराये जाएंगे। मतगणना चार जून को होगी। प‍हले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 94 सीटों पर सात मई को और चौथे चरण में 96 सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में 49 संसदीय सीटों पर 20 मई को, छठे चरण में 57 सीटों पर 25 मई को और सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर पहली जून को मतदान होगा।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने आज नई दिल्‍ली में बताया कि गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्‍ली, मेघालय और नगालैंड सहित 22 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक ही चरण में मतदान होगा। कर्नाटक, राजस्‍थान, मणिपुर और त्रिपुरा में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि छत्‍तीसगढ और असम में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। मध्‍य प्रदेश और झारखंड में चार चरणों में तथा महाराष्‍ट्र और जम्‍मू-कश्‍मीर में पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे। उत्‍तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम-बंगाल में सात चरणों में मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग ने सिक्किम, ओडिसा, आंध्र-प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की भी घोषणा की। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को और आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक चरण में मतदान होगा। ओडिसा में 13, 20 और 25 मई तथा पहली जून को चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश और त्रिपुरा में विधानसभा की 26 सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल इस वर्ष 16 जून को समाप्‍त हो रहा है।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि निर्वाचन आयोग भारतीय लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि बडी संख्‍या में युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

राजीव कुमार ने बताया क‍ि आयोग 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्‍यांगजनों को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा।

नोमिनेशन से पहले सबके घर में हम फॉर्म 12डी पहुंचाएंगे देश के कुछ हिस्से में घर से वोटिंग हो चुकी है असेंबली इलेक्शंस में कुछ राज्यों में अभी नहीं हुई है अब इस बार पूरे देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी जो 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता है जो बचपन से डिसेबिलिटी है 40 प्रतिशत से ज्यादा की जिनको डिसेबिलिटी है वह सब के पास हम फॉर्म पहुंचेंगे अगर वो ये आप्‍ट करेंगे कि वे बूथ पर नहीं आना चाहते थे घर से करना चाहते एक आदमी का वोट लेने घर में जाएंगे।

उन्‍होंने यह भी बताया कि राजनीतिक पार्टियों को यह भी बताना होगा कि उन्‍होंने गम्‍भीर आपराधिक मामलों वाले उम्‍मीदवारों को चुनाव में क्‍यों उतारा। राजीव कुमार ने कहा कि बाहुबल, धनबल, भ्रामक प्रचार और आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की चुनौतियों से निपटने के लिए आयोग ने सभी कदम उठाए हैं।

मशीन पावर को कंट्रोल करने के लिए एडेक्वेट नंबर ऑफ़ सीआरपीएफ वुड बी डेप्लॉयड 247 एक नया प्रयोग हम इस बार कर रहे हैं वेयर एस्टेब्लिश हम बिल्कुल डिटर्मिननेंट है इस बार मशीन पावर को कम करने की चुनाव में हिंसा का कोई स्थान होना नहीं चाहिए और ब्लफ बात बिल्कुल नहीं होना चाहिए जहां भी इन हिंसा बची है चाहे वो प्री पोल हो चाहे वो डयूरिंग कैंपेनिंग चाहे पोस्‍ट पोल हो वी आर कमैटिड टू …… और जो भी हमे सख्‍ती से करना होगा इसके लिए हम करेंगे ताकि यह प्रोविजन ना रहे हर डिस्‍ट्रीक में एक कंट्रोल रूम बनाया गया।

उन्‍होंने बताया क‍ि बाहुबल पर निगरानी रखने के लिए मतदान के दिन ड्रोन का इस्‍तेमाल किया जाएगा। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि चुनाव तंत्र को कचरा प्रबंधन और कागज के कम से कम उपयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने बताया कि स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दो हजार एक सौ प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे।

दिल्ली में सात लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी

राजनीतिक दलों ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्‍वागत किया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से बड़ी संख्‍या में मतदान करने और विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र के आधार को मजबूत करने का आह्वान किया।

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारत के लिए न्‍याय के द्वार खोलेंगे। उन्‍होंने कहा कि शायद यह लोकतंत्र बचाने का अंतिम अवसर होगा।

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी इंडी गठबंधन के साथ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

Related posts

Leave a Comment