निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। नामांकन परिसर के अंदर या आसपास भीड़भाड़ की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार इस महीने की 17 तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। विधानसभा चुनाव को लेकर राज्‍य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

Related posts