नए वैश्विक वित्‍त समझौते के लिए शिखर सम्‍मेलन पेरिस में शुरू

नए वैश्विक वित्‍त समझौते के लिए शिखर सम्‍मेलन पेरिस में शुरू

नए वैश्विक वित्‍त समझौते के लिए शिखर सम्‍मेलन कल फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू हुई। इसमें विभिन्‍न क्षेत्रों के 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्‍सा ले रहे हैं। उद्घाटन भाषण में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने निर्धनता, जैव‍ विविधता और जलवायु की चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक कोष की आवश्‍यकता पर बल दिया।

फ्रांस इस शिखर बैठक का आयोजन कर रहा है ताकि हमारी धरती और विकास से संबंधित साझा चुनौतियों से निपटा जा सके। शिखर बैठक में भाग ले रहे प्रतिनिधि छह गोलमेज बैठकों में जलवायु परिवर्तन से संबंधित वित्‍त मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। यह छह गोलमेज बैठकें अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त वास्‍तुकला के जीर्णोद्धार, विश्‍वास बहाली, रणनीतियों के लिए भागीदारियों का विकास और निजी क्षेत्र के लिए अनुकूल पर्यावरण का विकास जैसे विषयों पर हैं।

Related posts

Leave a Comment