नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा

नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा

भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा। यह मेला इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा।

भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले के पहले पांच दिन केवल व्‍यापार के लिए आरक्षित थे। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में बड़ी संख्‍या में लोग भाग लेते हैं, लेकिन कोविड महामारी के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं हो पाया। इस वर्ष के व्‍यापार मेले का शीर्षक आत्‍मनिर्भर भारत है। इस मेले में बिहार साझीदार प्रदेश है और यह उत्‍तर प्रदेश और झारखंड पर विशेष केन्द्रित होगा। भारत और विदेशों के डेढ़ हजार से अधिक संगठन अपने उत्‍पादों और सेवाओं के साथ मेले में भाग ले रहे हैं। मेला सवेरे साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक खुला रहेगा। 65 मैट्रो रेलवे स्‍टेशनों के ग्राहक सेवा केन्‍द्रों से मेले का प्रवेश टिकट खरीदा जा सकता है। दिव्‍यांग और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए निशुल्‍क प्रवेश की सुविधा है।

Related posts

Leave a Comment