देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्‍सों में बुधवार रात से वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि की आशंका: मौसम विभाग

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्‍सों में बुधवार रात से वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि की आशंका: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिमी हिस्‍सों में बुधवार रात से वर्षा, तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है। विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि 30 और 31 मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव में 30 और 31 तारिख को प्‍लेन्ज ऑफ नॉर्थ वेस्‍ट ऑफ इंडिया जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और एडजर्निंग सेंट्रल इंडिया जैसे नॉर्थन पार्ट ऑफ राजस्‍थान , नॉर्थन पार्ट ऑफ मध्‍यप्रदेश में थंडर स्‍ट्रोम हो सकता है। और कहां-कहां ओला वृष्टि होने की संभावना भी है। लाइटनिंग का भी पूर्वानुमान किया जाता है। 30 तारिख से एक तरह से जो हिल्‍ली ऐरिया है जैसे जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड एरिया में भी स्‍नो फॉल हाई रिजिस पर लाइटिंग और ओला वृष्टि की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment