दीपावली के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजार – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज आज एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे। यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र दोपहर एक बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट के बीच आयोजित किया जाएगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग दीपावली से शुरू होने वाले नए हिन्दू वित्त वर्ष, विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का भी प्रतीक है। एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स सूचकांक कल विक्रम संवत 2081 के अंतिम दिन पूरे वर्ष के उच्चतम स्तर पर बन्द हुए। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त या शुभ समय के दौरान ट्रेडिंग करने से हितधारकों के लिए समृद्धि और वित्तीय विकास होता है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दीपावली को नए उद्यम शुरू करने का एक शुभ अवसर माना जाता है और कई निवेशकों का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में भाग लेने से पूरे वर्ष समृद्धि आती है। यह परंपरा सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं में गहराई से निहित है, जहां व्यापारी और निवेशक आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि की कामना करते हुए धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं।