दिल्‍ली पुलिस ने स्‍वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए

दिल्‍ली पुलिस ने स्‍वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए

दिल्‍ली पुलिस ने स्‍वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए हैं। लाल किले और इसके आसपास विशेष उपाय किए गए हैं जहां से प्रधानमंत्री राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले के इर्द-गिर्द कल केवल उन्‍हीं वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी जिनके पास दिल्‍ली पुलिस से जारी वैध पास होंगे। कल सुबह चार बजे से 10 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी। इनमें दिल्‍ली गेट से छत्‍ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्‍ली से छत्‍ता रेल चौक तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एस पी मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड, रिंग रोड़ से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषादराज मार्ग, एस्‍प्‍लैनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग तक का इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक का आउटर रिंग रोड शामिल हैं। दिल्‍ली मेट्रो के स्‍टेशनों पर भी आज सुबह से कल दोपहर तक पार्किंग सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी।

Related posts

Leave a Comment