दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि धूल प्रदूषण को कम करने की दिशा में संबंधित टीम ने अब तक लगभग ग्यारह सौ निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुछ निर्माण स्थलों पर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ विभाग ने कुल 21 नोटिस जारी करते हुए उन पर 8 लाख 35 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
गोपाल राय ने बताया कि पर्यावरण विभाग ग्रीन वॉर रूम के जरिए प्रदूषण को कम करने के लिए निगरानी कर रहा है। उन्होंने टीमों को लगातार निरीक्षण करने और रोजाना रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई अभियान चला रही है, जिस में धूल प्रदूषण नियंत्रण अभियान, बायो डीकम्पोज़र का छिड़काव और मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव शामिल है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि निर्माण स्थलों पर 14 सूत्रीय नियमों का पालन करना अनिवार्य है, और जो स्थल धूल प्रदूषण नियंत्रण नियम का पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों पर नियम के उल्लंघन होने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण की गाइड लाइन के मुताबिक जुर्माना लगाया जाएगा और ज्यादा उल्लंघन होने पर निर्माण स्थल को बंद कर दिया जाएगा।