तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने दुनिया को खुशहाल और शांतिपूर्ण बनाने के प्रयास करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न धर्मों, परंपराओं और क्षेत्रों में अंतर अधिक महत्वपूर्ण नहीं हैं। दलाई लामा ने कल यह बात लद्दाख में लद्दाख मुस्लिम समन्वय समिति के एक कार्यक्रम में कही। दलाई लामा लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन और ऑल लद्दाख गोनपा एसोसिएशन के निमंत्रण पर 11 जुलाई से एक माह के लिए लद्दाख में हैं।
दलाई लामा ने लद्दाखी भाषा में कुरान शरीफ का अनूदित संस्करण जारी किया। उन्होंने लद्दाख में धार्मिक सद्भाव मज़बूत करने की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या का समाधान चर्चा और संवाद से किया जाना चाहिए।