रेल अधिकारियों की सतर्कता से दिल्ली आ रही दक्षिण एक्सप्रेस में आज तड़के आग लगने की बड़ी घटना टल गयी और कई लोगों की जान बचा ली गई। तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरी जिले के बीबीनगर स्टेशन पर गाड़ी के पार्सल डिब्बे में आग लग गई। रेलवे पुलिस के अनुसार बीबीनगर स्टेशन के प्रबंधक ने अगले स्टेशन पगीडीपल्ली के प्रबंधक को सचेत कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल ने अग्निशमन कर्मियों की सहायता से पार्सल डिब्बे को गाड़ी से अलग किया और आग पर काबू पा लिया। इसके बाद एक्सप्रेस गाड़ी यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। रेलवे अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।
दक्षिण एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गई, अधिकारियों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली
