तमिलनाडु में स्‍थानीय निकाय चुनाव की मतगणना में सत्‍तारूढ़ डीएमके पार्टी सभी 21 निगमों में आगे

तमिलनाडु में स्‍थानीय निकाय चुनाव की मतगणना में सत्‍तारूढ़ डीएमके पार्टी सभी 21 निगमों में आगे

तमिलनाडु में स्‍थानीय निकाय चुनाव की मतगणना में सत्‍तारूढ डी एम के पार्टी सभी 21 निगमों में आगे है। 138 नगर पालिकाओं में से डी एम के पार्टी ने 124 पर जीत हासिल कर ली है जबकि ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी आठ पर आगे है। कुल दो हजार 438 पंचायतों में से डी एम के पार्टी एक हजार 449 पर आगे चल रही है तथा आल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी 385 वार्ड, कांग्रेस 77 और भारतीय जनता पार्टी 29 वार्डों में आगे है।

शहरी स्‍थानीय निकाय चुनावों के वोटों की गिनती सवेरे आठ बजे से 268 मतगणना केन्‍द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। निर्वाचित सदस्‍य अगले महीने की दो तारीख को शपथ लेंगे।

Related posts

Leave a Comment