छत्तीसगढ़ में नई विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल तीन बैठकें होंगी।
सत्र के पहले दिन आज विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी आज होगा। राजनांदगांव से निर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। सत्र के दूसरे दिन कल राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा और तीसरे तथा अंतिम दिन इक्कीस दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी।