गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में NIA के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में NIA के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण के कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि सरकार की वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति रही है। गृह मंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर वामपंथी उग्रवाद को समाप्‍त करने में अवश्‍य सफल होंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र ने पिछले तीन वर्षों में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण को शक्ति प्रदान कर इसके दायरे का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि अभिकरण ने 99 प्रतिशत से अधिक मामलों में सफलता हसिल की है। उन्होंने कहा कि अब तक अठारह राज्यों में अभिकरण के कार्यालय खोले जा चुके हैं। अमित शाह ने कहा कि अगले वर्ष मई से पहले सभी राज्यों में अभिकरण के कार्यालय खुल जायेंगे।

अमित शाह ने रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर अपने विचार व्‍यक्‍त किये। पुस्तक विशेषज्ञों द्वारा लिखित लेखों का एक संग्रह है। गृह मंत्री रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Related posts

Leave a Comment