गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम, अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण और साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम, अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण और साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद नगर निगम, अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण और साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आज अहमदाबाद शहर के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के 63 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपए की लागत से 27, अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र में 1040 करोड़ रुपए की लागत से 25 और अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में 168 करोड़ रुपए की लागत से 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गुजरात में शुरू की गई विकास यात्रा का संस्कार पूरे देश में फैल रहा है। बीते कुछ वर्षों में गुजरात में ऐसा विकास हुआ है, जिसे हर व्यक्ति महसूस कर सकता है। अमित शाह ने कहा कि आज हेबतपुर, गोता और थलतेज में लगभग दो हजार लोगों का खुद के घर का सपना पूरा हुआ है। साथ ही अंडरपास, नहर पर पुल, आंगनबाड़ी भवन, पानी के शुद्धिकरण का प्लांट, रिंग रोड पर ओवर ब्रिज का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर विस्तार के ऐसे 40 नगर निगम स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदलने का भी काम हुआ है जिनमें गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। इन 40 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाए जाने के साथ ही गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में हर स्कूल आधुनिक और स्मार्ट बन गया है। इससे हजारों बच्चों की शिक्षा सुविधा को मॉडर्न बनाने का प्रयास हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा सदर बाजार से इंदिरा ब्रिज, टॉरेन्ट पॉवर स्टेशन से इंदिरा ब्रिज सहित कुल 9 किलोमीटर तक के विविध इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी काम भी आज पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह हेल्थ एटीएम और प्राथमिक विद्यालय के काम भी होने वाले हैं। साथ ही अहमदाबाद शहर के पश्चिम क्षेत्र में पांजरापोल जंक्शन पर ओवर ब्रिज बनाने का काम और दक्षिण जोन में दाणीलीमडा वार्ड में चंडोला तालाब के सौंदर्यीकरण का काम भी होगा।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के समय काम का भूमिपूजन होता था फिर उसके बाद काम लटक जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। अमित शाह ने कहा कि संसद सदस्य के रूप में बीते पांच वर्ष में उन्होंने जितने कामों का भूमिपूजन किया, उनमें से 91 प्रतिशत काम पूरे हो चुके हैं और उनका लोकार्पण हो गया है।

अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, उस समय उन्होंने घोषणा पत्र में कई ऐसे काम लिखे थे जो लगभग 50-75 साल से लटक रहे थे। पहले विपक्ष के लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने के हमारे वादे का हमेशा मजाक उड़ाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में न सिर्फ भव्य राम मंदिर का मात्र भूमिपूजन किया बल्कि प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर लाखों लोगों के लिए मंदिर को खोलने का काम भी किया।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू करना हो या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने असंभव लगते हर काम को पूरा कर दिखाया है। इसके साथ ही 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने, 12 करोड़ गरीबों के लिए शौचालय के निर्माण, 4 करोड़ लोगों को आवास, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने, 14 करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाने और 11 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खातों में भेजने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को सुरक्षित एवं समृद्ध किया है और नई शिक्षा नीति लाकर भविष्य के नागरिकों के लिए शिक्षा की मजबूत नींव डालने का काम किया है।

Related posts

Leave a Comment