केन्द्रीय गृह मंत्रालय आज लद्दाख में हाल ही में गठित 22 सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति- एचपीसी की एक बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे। इस बैठक में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारी, गृह मंत्रालय और लेह के शीर्ष निकाय-एलएबी तथा करगिल डेमोक्रेटिक एलायंस-केडीए के नेता भागीदारी करेंगे।
इस बैठक में लद्दाख के भौगोलिक और रणनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र की अनोखी संस्कृति और भाषा की रक्षा करने पर चर्चा होगी। इस बैठक में इस क्षेत्र के संवैधानिक हितों की मांग को भी संबोधित किया जाएगा।
गृह मंत्रालय की पहल पर लद्दाख के सदस्य दूसरे दौर की चर्चा के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले यह बैठक इस वर्ष जून महीने में हुई थी।
इस समिति के सदस्यों की संख्या 17 से बढाकर 22 कर दी गई है। इस समिति का पुनर्गठन पिछले महीने 30 तारीख को किया गया था। यह समिति लेह और करगिल की लद्दाख स्वायत्त पहाडी विकास परिषदों के सशक्तिकरण सहित लद्दाख के लोगों के लिए रोजगार सृजन तथा जमीन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा करेगी।
लद्दाख समिति के मुख्य सदस्यों में उपराज्यपाल डॉ.बी.डी. मिश्रा, लद्दाख के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल, लेह और करगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद, एलएबी, केडीए के नेता तथा धार्मिक समूहों के प्रमुख शामिल हैं।