गुजरात विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल आचार्य देवब्रत के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ।
राज्यपाल ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात ने पिछले 20 साल में समाज के हर क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास सुनिश्चित किया है और देश में आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उसके नागरिकों को बिजली, स्वास्थ्य, जल, शिक्षा और कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराना है। श्री देवब्रत ने कहा कि सरकार ने सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों की कुशलता के लिए काम किया है।
गुजरात को देश का विकास इंजन बताते हुए राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक करोड़ 60 लाख से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट कल पेश किया जाएगा। बजट सत्र 29 मार्च तक चलेगा।