खाड़ी देशों में मंकीपॉक्‍स से संक्रमित पहले व्‍यक्ति का पता चला

खाड़ी देशों में मंकीपॉक्‍स से संक्रमित पहले व्‍यक्ति का पता चला

खाड़ी देशों में, संयुक्‍त अरब अमीरात- यूएई में मंकीपॉक्‍स से संक्रमित पहले व्‍यक्ति का पता चला है। चेक गणराज्‍य और स्‍लोवेनिया में भी कल एक-एक व्‍यक्ति संक्रमित पाया गया है। अफ्रीकी मूल का यह वॉयरस अब 18 देशों में फैल गया है। मंकीपॉक्‍स के मरीजों की संख्‍या और बढ़ने की संभावना है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आम लोगों में इसके फैलने का खतरा कम ही रहेगा। इस वॉयरस के ज्‍यादातर रोगी यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया और अमरीका में मिले हैं। इसके लक्षणों में आमतौर पर बुखार और शरीर पर लाल दाने निकलना है, लेकिन इसका संक्रमण कम घातक है।

यूएई में स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने एक ऐसे यात्री में इस बीमारी के लक्षण पाये हैं जो हाल ही में पश्चिम अफ्रीका का भ्रमण करके लौटा है। इस यात्री का इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वह किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि अफ्रीका से बाहर उन देशों में इस वॉयरस को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है जहां यह अभी तक सामने नहीं आया है।

अफ्रीका से बाहर अ‍ब तक मंकीपॉक्‍स के 237 मामलों की पुष्टि हुई है। जर्मनी का कहना है कि उसने छोटी चेचक के इलाज के लिए प्रयोग होने वाले इमवेनेक्‍स टीके के 40 हजार डोज़ मंगाये हैं। यह टीका मंकीपॉक्‍स के लिए भी असरदार है।

Related posts

Leave a Comment