केरल में भारी वर्षा के कारण सबरीमाला की तीर्थ यात्रा स्‍थगित

केरल में भारी वर्षा के कारण सबरीमाला की तीर्थ यात्रा स्‍थगित

केरल में पतनम-थिट्टा जिला प्रशासन ने पम्‍पा, त्रिवेणी, और सन्निधानम जैसी जगहों पर भारी वर्षा के कारण सबरीमला की तीर्थ यात्रा स्‍थगित कर दी है। जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद जलाशय में जलस्‍तर बढ़ने पर कल रात पम्‍पा बांध पर रेड अलर्ट जारी किया गया था।

प्रशासन ने पम्‍पा और सबरीमला से तीर्थयात्रियों को निकालने की व्‍यवस्‍था की है, उन्‍हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अन्‍य तीर्थ यात्रियों को पम्‍पा नदी में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।

Related posts

Leave a Comment