कल से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले आज सर्वदलीय बुलाई गई

कल से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले आज सर्वदलीय बुलाई गई

संसद में सभी राजनीतिक दलो के नेताओं की सर्वदलीय बैठक नई दिल्‍ली में चल रही है। कल से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र से पहले यह बैठक बुलाई गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केन्‍द्रीय विधि और न्‍याय राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संसदीय कार्यमंत्री प्रल्‍हाद जोशी बैठक में उपस्थित हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता फारूख अब्‍दुल्‍ला, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव और राष्‍ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा भी बैठक में मौजूद हैं।

इससे पहले, उप-राष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने नए संसद भवन में आज राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। नए संसद भवन के गजद्वार के ऊपर ध्‍वज फहराया गया। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्‍हाद जोशी, राज्‍यसभा के उप-सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन और राज्‍यसभा तथा लोकसभा में विभिन्‍न राजनीतिक दलो के नेताओं सहित लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विशेष सत्र के पहले दिन कल संविधान सभा की 75 वर्ष की संसदीय यात्रा के दौरान उपलब्धियों, अनुभवों, स्‍मरणों, शिक्षाओं के बारे में लोकसभा में चर्चा की जाएगी। सत्र के दौरान सरकार मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त और अन्‍य निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्ति के बारे में एक विधेयक प्रस्‍तुत करेगी। इसके अलावा अधिवक्‍ता संशोधन विधेयक, प्रेस और पत्रिका पंजीकरण विधेयक तथा डाकघर विधेयक पर चर्चा किए जाने का कार्यक्रम है। अधिवक्‍ता संशोधन विधेयक तथा प्रेस और पत्रिका पंजीकरण विधेयक राज्‍यसभा द्वारा पारित किए जा चुके हैं और ये लोकसभा में लंबित है। डाकघर विधेयक और मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त तथा अन्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (नियुक्ति, सेवा शर्ते एंव कार्यकाल) विधेयक पहले ही राज्‍यसभा में पेश किया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment