कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि ममता बैनर्जी पर ये जुर्माना न्यायपालिका की छवि धूमिल करने के लिए लगाया गया है। जुर्माने की यह राशि कोविड महामारी से प्रभावित वकीलों के परिवारों पर खर्च की जाएगी।
ममता बैनर्जी ने नंदीग्राम चुनाव से संबंधित याचिका पर सुनवाई करने वाले न्यायाधीश कौशिक चन्दा को मामले से अलग करने की मांग की थी। उन्होंने न्यायाधीश के भारतीय जनता पार्टी से कथित संबंध होने के आरोप लगाये थे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की याचिका न्यायमूर्ति चन्दा ने खारिज कर दी थी। हालांकि उन्होंने स्वैच्छा से अपने को इस मुकदमें से अलग करने का फैसला किया।