राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज राजस्थान में राज्यव्यापी बंद का असर देखा गया। संगठन ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। राजधानी जयपुर और जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, चूरू और उदयपुर समेत कई जिलों में बाजार बंद रहे। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान आज बंद रहे। कई जगहों पर तोड़फोड़ की खबरें आईं और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने यातायात जाम कर दिया।
गृह विभाग के प्रधान सचिव आनंद कुमार ने कहा कि सरकार हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी- एनआईए को सौंपने पर विचार कर रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में एसआईटी का गठन किया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और जयपुर पुलिस आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के जिला अधिकारियों के द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा भी सुरक्षा बलों की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कल जयपुर स्थित उनके घर पर शूटरों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो शूटरों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।