कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा पहलगांम और बालतल से शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा पहलगांम और बालतल से शुरू

वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सुबह कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालतल दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। 43 दिन की तीर्थयात्रा रक्षा बंधन के दिन 11 अगस्त को संपन्‍न होगी। इस साल अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नितीश्‍वर कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों को इस वर्ष बेहतर लंगर, चिकित्सा, संचार और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

यात्रा में श्राइन बोर्ड ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर बेहतर से बेहतर सुविधा देने की कोशिश की है। वो चाहे रहने की हो, चाहे खाने की हो, चाहे सैनिटेशन की हो। स्‍थानीय लोग और श्राइन बोर्ड मिलकर हम लोगों ने ये प्रयास किया है कि एक बेहतर व्‍यवस्‍था मिले यात्रियों को और यात्रा में उनको दिव्‍यता, रोमांच, आध्‍यात्‍म महसूस हो। जो स्‍थानीय लोग हैं उनका बहुत महत्‍वपूर्ण योगदान होता है। वो यहां घोड़े वाले, पिट्ठू वाले हैं। चाहे दुकान वाले जितने हों या जो लोग टैंट लगाते हैं या जो यहां बिस्‍तर आदि सप्‍लाई करते हैं, वो सब तन, मन, धन से यात्रियों का स्‍वागत कर रहे हैं और जोश और उमंग के साथ श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर एक बेहतर से बेहतर व्‍यवस्‍था दे रहे हैं।

नितीश्‍वर कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही और निगरानी के लिए उन्‍हें रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान प्रदान की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment