उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड मरीजों की संख्या घटने के कारण रविवार को सप्ताहांत कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया है। शनिवार का कर्फ्यू पिछले सप्ताह ही हटा लिया गया था। राज्य में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि बाजारों में साप्ताहिक प्रतिबंध लागू रहेंगे।
शासनादेश के अनुसार प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्व की भांति जारी रहेगा। बाजारों में दुकानदार और ग्राहक मास्क पहनने, 2 गज की दूरी और सैनिटाइजेशन का पूरी तरह से पालन करेंगे। उधर प्रदेश के 15 जनपदों में इस समय कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है और यह सभी जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
वही पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2 लाख 33 हजार से अधिक कोविड-19 नमूनों की जांच की गई जिनमें 58 जनपदों में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं पाया गया। इस दौरान हुई जांच में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 26 मामलों की पुष्टि हुई। इस समय राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 408 रह गई है।