एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर राइफल और पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता-2024 आज से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुरू होगी। इस खेल आयोजन में भारत के 49 निशानेबाज भाग लेंगे। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में कुल 16 ओलंपिक कोटा स्थान उपलब्ध हैं और भारतीय पिस्टल निशानेबाज अधिकतम पांच स्थानों के दावेदार होंगे। सरबजोत सिंह, भनु भाकर और अनिश भानवाला पहले ही जगह प्राप्त कर चुके हैं।
पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में भारतीय निशानेबाजों के पास सबसे अधिक तीन स्थान सुनिश्चित करने का मौका होगा। ईशा सिंह, रिदम सांगवान और राही सरनोबत, गुरप्रीत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और विजयवीर सिद्धू एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय प्रतिभागी होंगे।