आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 12 दिसंबर 2024

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 12 दिसंबर 2024

सभापति जगदीप धनखड के खिलाफ विपक्ष द्वारा अविश्‍वास प्रस्‍ताव के नोटिस पर राज्‍यसभा में जमकर हंगामा होने की ख़बर आज सभी अख़बारों की पहली सुर्खी बनी है। अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर संग्राम, सरकार बोली, विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई- अमर उजाला की सुर्खी है। वहीं, हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर हंगामा, राज्‍यसभा ठप।

28 साल बाद शीतलहर का स्‍वागत, 12 और 13 दिसम्‍बर को येलो अलर्ट घोषित किया गया- नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है। वहीं, दैनिक जागरण ने जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में गिरी बर्फ की मनमोहक तस्‍वीरें प्रकाशित की हैं।

नए शब्‍दकोश में 2047 के लिए 47 शब्‍दों की पहचान- जनसत्‍ता में है। पत्र लिखता है- भविष्‍य के भारत के लिए नई शब्‍दावली, समावेशिता, स्थिरता और तकनीकी उन्‍नति को करेंगे परिभाषित।

शतरंज में आखिरी बाजी आज, गुकेश जीते तो बन जाएंगे सबसे युवा वर्ल्‍ड चैम्पियन- दैनिक भास्‍कर ने यह ख़बर अपने खेल पन्‍ने पर प्रकाशित की है।

Related posts

Leave a Comment