आज का अखबार 26 अक्टूबर 2022, सुर्खियों में खबरें

आज का अखबार 26 अक्टूबर 2022, सुर्खियों में खबरें

ऋषि सुनक की औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने को सभी अख़बारों ने सुर्खी बनाया है। जनसत्‍ता लिखता है- भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन की कमान, कामकाज संभाला। कहा- आर्थिक मोर्चे पर गल्तियों को दुरुस्‍त करने के लिए उन्‍हें चुना गया। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- ब्रिटेन – भारतीय भाग्‍य विधाता। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- भारतवंशी ऋषि को ब्रिटिश राज। पी.एम. बन सुनक ने कहा देश संकट में, गलती सुधारुंगा। दैनिक जागरण लिखता है- ब्रिटेन के पहले अश्‍वेत व हिन्‍दू पीएम और 210 वर्ष में इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- ब्रिटेन में ऋषि राज शुरू।

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग द्वारा गूगल पर एक हफ्ते में दूसरी बार कार्रवाई पर अमर उजाला ने सुर्खी दी है- गूगल पर फिर लगा जुर्माना, देने होंगे कुल दो हजार 274 करोड रुपये। हरिभूमि लिखता है- सी.सी.आई. ने पाया कि गूगल ने अपने दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग किया है।

दुनिया के कईं देशों में वाट्सऐप की सेवाएं कल दोपहर लगभग डेढ़ घंटे तक बंद रही। सरकार के वाट्सऐप की पेरेंट कम्‍पनी मेटा से इस गड़बड़ी पर रिपोर्ट मांगने की ख़बर हरिभूमि में है। जनसत्‍ता लिखता है- भारत में 48 करोड़ से अधिक वाट्सऐप के उपयोगकर्ता हैं। 29 हजार उपयोगकर्ताओं ने व्‍यवधान की शिकायत की।

दिल्‍ली में दीपावली के बाद प्रदूषण पर हिन्‍दुस्‍तान ने सुर्खी दी है- दीपावली पर प्रदूषण आठ साल में सबसे कम, ए.क्‍यू.आई. बिगड़ा, लेकिन धुंध नहीं गहराई। पर्याप्‍त बारिश, पटाखों की बिक्री पर रोक, हवा का रुख और मौसम रही बड़ी वजह।

देश के कई हिस्‍सों में कल साल के अंतिम सूर्यग्रहण की ख़बर भी अख़बारों की सुर्खियां बनी। दैनिक जागरण ने सूर्यग्रहण की तस्‍वीरें प्रकाशित करते हुए बॉक्‍स में लिखा है- ग्रहण लगा तो चांद जैसा नज़र आया सूर्य।

Related posts

Leave a Comment