भारत वर्ष 2040 तक, चांद पर इंसान भेजेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के, वैज्ञानिकों से इस आह्वान को हिन्दुस्तान ने पहली खबर बनाया है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है अब स्पेस स्टेशन बनाने और चांद पर लोगों को भेजने का लक्ष्य।
समलैंगिक शादी को कानूनी वैधता देने से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार जनसत्ता में है, पत्र आगे लिखता है कि अदालत ने कहा, कि विधायी मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा, कल 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के वितरण को अमर उजाला ने सचित्र देते हुए लिखा है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित वहीदा रहमान बोली मैं गौरवांवित। दैनिक भास्कर की सुर्खी है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री नए कीर्ति मान की ओर, बॉक्स ऑफिस पर इस साल 12 हजार करोड़ पार, कमाई के आसार।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का कथन नए पाठ्यक्रम का रोडमैप तैयार, दो चरणों में लागू होगा-दैनिक जागरण में है पत्र ने शिक्षा मंत्री के हवाले से लिखा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से इसके अमल की शुरूआत होगी।
23 दिन में 35 लाख शादियां, सवा चार लाख करोड़ का व्यापार, कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स – ‘कैट’ के इस सर्वे को अमर उजाला ने दिया है, पत्र कहता है कि टूट जाएगा पिछले साल का रिकार्ड। व्यापारियों ने की है व्यापक तैयारी।
कैमरो की नजर में होंगे अब एक्सप्रेसवे, राजस्थान पत्रिका की खबर है पत्र के अनुसार प्रत्येक दस किलोमीटर पर लगाए जायेंगे कैमरे। बाइक पर तीन सवारी पर भी नजर रखेंगे यह कैमरे।
राजस्थान पत्रिका ने खानपान पर हुए सर्वे को दिया है कपड़े तंग होने पर ही वजन पर ध्यान जाता है भारतीयों का। पत्र कहता है कि भावनाओं में बहकर भी होता है भोजन और व्यायाम होता है कम।
मौसम में हो रहे बदलाव पर नवभारत टाइम्स लिखता है बारिश से बदला मौसम, रहेगी गुलाबी ठंड। पत्र आगे लिखता है कभी गर्म कभी ठंडा यह मौसम लोगों को तेजी से कर रहा है बीमार।