18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की आज होने वाली घोषणा सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर है। आई चुनावी बेला शीर्षक से हरि भूमि लिखता है – आज दोपहर तीन बजे चुनाव तारीखों का एलान। दिल्ली में चुनाव आयोग करेगा प्रेस कान्फ्रेंस। आचार संहिता भी लागू होगी। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं – आम चुनाव की आज बजेगी डुगडुगी, भाजपा हैट्रिक के लिए तैयार, कांग्रेस वापसी को बेकरार। लोकसभा के साथ चार राज्यों में भी होंगे चुनाव।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनीलॉंड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति की एम.एल.सी. के. कविता की गिरफ्तारी दैनिक जागरण सहित कई अखबारों में है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पुत्री को सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार। अमर उजाला ने लिखा है – दिल्ली में होगी पूछताछ, मामले में गिरफ्तार होने वाली पहली नेता।
चुनावी बांड के ब्यौरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कडे रुख पर भी अखबारों की नजर है। चुनावी बांड की विशिष्ट संख्या की पूरी जानकारी नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज। हिन्दुस्तान ने लिखा है – भारतीय स्टेट बैंक को यूनिक नम्बरों का खुलासा करने का दिया आदेश। वहीं, जनसत्ता का कहना है – क्षेत्रीय दलों को चुनावी बांड से मिले पांच हजार दो सौ 21 करोड रुपये।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमरीका के बयान पर विदेश मंत्रालय का कडा रुख, नवभारत टाइम्स में है। सीएए पर अमरीका को दो-टूक, जिन्हें इतिहास न पता हो, वे हमें भाषण न दें, यह भारत का आंतरिक मामला।