आज का अखबार हिंदी 15 मार्च 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 15 मार्च 2024: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता वाली उच्‍चस्‍तरीय समिति की एक राष्‍ट्र एक चुनाव से संबंधित रिपोर्ट राष्‍ट्रपति को सौंपे जाने पर राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- एक मतदाता सूची से एक साथ चुनाव। नवभारत टाइम्‍स कहता है- लोकसभा, विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश। सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार बने चुनाव आयुक्‍त, जनसत्‍ता में है। पत्र के अनुसार- प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने लगाई मुहर। निर्वाचन आयोग के चंदा लेने और देने वालों की सूची जारी करने पर जनसत्‍ता लिखा है- चुनावी बॉंड के खरीदारों में अरबपति कारोबारियों से लेकर कम चर्चित संस्‍थाएं। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- नेताओं के चंदा मामा। भारत की प्रति व्‍यक्ति आय और जीवन प्रत्‍याशा में उछाल को संयुक्‍त राष्‍ट्र का सलाम। दैनिक जागरण की ख़बर है। पत्र कहता है- मानव विकास सूचकांक में भारत का औसत सर्वश्रेष्‍ठ। व्‍यापार के बूते भारत बन सकता है तीस ख़रब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था- हिन्‍दुस्‍तान की विशेष ख़बर है। पत्र लिखता है- व्‍यापार सौदे करने में भारत का रिकॉर्ड। आज विश्‍व उपभोक्‍ता दिवस है, नवभारत टाइम्‍स ने इस सर्वे को प्रमुखता से दिया है कि सामान घटिया होने पर रिप्‍लेसमेंट, मुआवजा चाहते हैं उपभोक्‍ता। सेहत के लिए उत्‍तराखण्‍ड की हवा सबसे साफ- हिन्‍दुस्‍तान ने इसे राहत भरी ख़बर बताते हुए लिखा है- कि पहाड़ों पर चलने वाली हवाओं के कारण यहां प्रदूषण ज्‍यादा नहीं टिक पाता।

Related posts

Leave a Comment