देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने का समाचार आज सभी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है। हिन्दुस्तान का शीर्षक है – समूचे देश में सी ए ए लागू। अमर-उजाला की खबर है – सरकार ने कहा- किसी भी भारतीय की नहीं जाएगी नागरिकता। वहीं, दैनिक जागरण ने लिखा है – पूरी प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, पोर्टल पर मिलेगी आवेदन करने की सुविधा। देश बंधु के शब्द हैं – मोदी सरकार ने पूरी की अपनी गारंटी। दैनिक ट्रिब्यून की टिप्पणी है – संसद में पारित होने के चार साल बाद नियम अधिसूचित।
चुनावी बॉण्ड पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश भी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। पंजाब केसरी की सुर्खी है- मंगलवार तक चुनावी बॉण्ड का ब्यौरा देने को कहा। वहीं राष्ट्रीय सहारा लिखता है – निर्वाचन आयोग को दिया 15 मार्च तक साइट पर ब्यौरा देने का आदेश।
चुनावी सरगर्मियों के बीच राजस्थान पत्रिका ने खबर दी है- पांच राज्यों में कांग्रेस के 40 प्रत्याशी फाइनल। वहीं, भाजपा ने किया सौ सीटों पर मंथन। जनसत्ता की खबर है – निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बैठक 14 मार्च को। वीर-अर्जुन के अनुसार – जेएनयू में चार साल के अंतराल के बाद 22 मार्च को होंगे छात्र संघ चुनाव। परिणाम 24 मार्च को।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नमो ड्रोन दीदियों से हुई बातचीत को राजस्थान पत्रिका ने सचित्र प्रकाशित किया है।
अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है। पत्र लिखता है – पांच हजार आठ सौ किलोमीटर रेंज वाली अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी। मध्यप्रदेश के भोजशाला का होगा एएसआई सर्वे, वीर-अर्जुन की खबर है।