अमेरिका, इस्राइल और मिस्र आज दक्षिणी गजा में युद्ध विराम के लिए सहमत हो गये हैं। मिस्र के साथ सीमा पर रफाह क्रॉसिंग को फिर से खोला जा रहा है। दोहरी राष्ट्रीयता वाले फिलिस्तीनियों और गजा में फंसे विदेशी नागरिकों को राफा के माध्यम से जाने की अनुमति दी जाएगी। इस समय इस क्षेत्र से बाहर निकलने का यही एकमात्र सुरक्षित मार्ग है।
अमेरिका सरकार द्वारा अपने नागरिकों को क्रॉसिंग के खुलने पर तैयार रहने के लिए दक्षिण की ओर जाने की सलाह देने के बाद कई फिलिस्तीनी-अमरीकी नागरिक पहले से ही क्रॉसिंग के पास इकट्ठा हो गए हैं।
एक्शन एड जैसे गैर सरकारी संगठनों ने भी गाजा तक आवश्यक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए क्रॉसिंग को खुला रखने को कहा है। हमास को ख़त्म करने के लिए इस्राइल के हमले से पहले गजा पट्टी में दस लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं।