प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में लेपचा पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को साझा किया है। सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बनाए रखते हुए प्रधानमंत्री इस वर्ष लेपचा में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष करगिल में सशस्त्रबलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर अपने एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। हर किसी को दिवाली की शुभकामनाएं! यह विशेष त्योहार हर किसी के जीवन में खुशी, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।”