श्रीलंका में भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा पुनर्निमित एक महत्वपूर्ण रेल लाइन का आजलोकार्पण किया गया। श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में माहो से ओमनथाई तक की इस लाइन के पुनर्निर्माण पर 9 करोड़ 12 लाख 70 हजार डॉलर की लागत आई है। श्रीलंका के परिवहन मंत्री और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त ने इस वर्ष जनवरी में इस परियोजना की शुरुआत की थी। भारत ने इसके लिए श्रीलंका को आसान शर्तों पर ऋण दिया है। अनुराधापुरा से ओमनथाई तक की 48.5 किलोमीटर लंबी लाइन के पुनर्निर्माण का काम रिकॉर्ड छह महीने के समय में पूरा किया गया है। इससे जाफना और कोलंबो के बीच 15 जुलाई से सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी।
इस लाइन पर आज कोलंबो से जाफना तक एक परीक्षण ट्रेन चलाने का कार्यक्रम है जिसमें श्रीलंका के परिवहन मंत्री डॉ बंदुला गुणवर्धने, भारत के महावाणिज्य दूत राकेश नटराज तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी यात्रा करेंगे। इरकॉन ने इस लाइन को नया रूप दिया है जिससे इस पर ट्रेन बिना कंपन के 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगी।