श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके आज शाम भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके आज शाम भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके आज शाम भारत की तीन दिन की यात्रा पर दिल्‍ली पहुंचे। सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने दिल्‍ली हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया। श्रीलंका में हाल ही में संपन्‍न राष्‍ट्रपति और संसदीय चुनाव के बाद राष्‍ट्रपति दिसानायके की यह पहली भारत यात्रा है।

अनुरा कुमारा दिसानायके राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट करेंगे और कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ चर्चा करेंगे।

राष्‍ट्रपति दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संपर्कों को बढावा देने के लिए दिल्‍ली में एक कारोबारी कार्यक्रम में भी भागीदारी भी करेंगे। वे बिहार में बोधगया भी जाएंगे।

श्रीलंका, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिंद महासागर क्षेत्र के विकास और सुरक्षा-सागर परिकल्‍पना के अलावा पडोसी प्रथम नीति के केन्‍द्र में भी है।

Related posts

Leave a Comment