शतरंज में भारत की आर० वैशाली ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2023 में जीत दर्ज की है। उन्होंने कल रात ब्रिटेन के आइल ऑफ मैन में आखिरी राउंड गेम में मंगोलिया की बटखुयाग मुंगुंटुल के साथ ड्रा खेला। वैशाली ग्रैंड स्विस जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं।
दूसरी और, विदित गुजराती ने भी सर्बिया के एलेक्जेंडर प्रेडके को हराकर इस स्पर्धा में सातवीं जीत दर्ज की और ओपन सेक्शन में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अगले वर्ष अप्रैल में कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।