यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने रक्षामंत्री रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह रूस्तम उमेरो को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया गया है। उमेरो युद्धबंदियों की अदला-बदली कार्यक्रम से गहरे रूप से जुडे रहे हैं। वे काला सागर के जरिए अनाज पहल में भी शीर्ष वार्ताकार की भूमिका निभा चुके है। रूस हालांकि इस समझौते से बाहर हो चुका है। इसके तहत काला सागर के बंदरगाहों से यूक्रेन के लिए अनाज और बाकी कृषि उत्पादों के निर्यात की मंजूरी मिली थी।
नये रक्षामंत्री की नियुक्ति ऐसे समय की गयी है जब यूक्रेन अपने दक्षिणी हिस्से में रूस के साथ कड़े संघर्ष में उलझा हुआ है। रेजनिकोव ने संसद के अध्यक्ष को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया।