भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा आज से गोवा में शुरू होगा

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा आज से गोवा में शुरू होगा

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा आज से गोवा में शुरू होगा। इस खंड में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।

भारतीय पैनोरमा संवर्ग की आरंभिक फिल्म आनंद एकरसाही निर्दशित मलयालम फिल्‍म आट्टम है जबकि मीना लोंगजाम जैसी डॉक्यूमेंट्री ‘एंड्रो ड्रीम्स’ गैर-फीचर फिल्म वर्ग में शुरुआती फिल्म होगी। भारतीय पैनोरमा में दिखाए जाने वाले अन्य फिल्मों में विवेक अग्निहोत्री निर्देशित हिंदी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’, ऋषभ शेट्टी निर्देशित कन्नड़ फिल्म कंतारा और कौशिक गांगुली निर्देशित बंगाली फिल्म अर्धांगिनी शामिल हैं। भारतीय पैनोरमा सिनेमाई कौशल और उत्कृष्टता पूर्ण इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्‍में दिखाई जाती हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भारतीय पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वह ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ के तहत 48 घंटे में फिल्‍म निर्माण की चुनौती का भी आरंभ करेंगे।

Related posts

Leave a Comment