बेरूत पर इस्राइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख सरगना फौद शुक्र मारा गया

बेरूत पर इस्राइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख सरगना फौद शुक्र मारा गया

इस्रायल का कहना है कि उसने कल लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्‍सों में हमला किया, जिसमें हिजबुल्‍ला का प्रमुख सरगना मारा गया है। लेबनान के सशस्‍त्र समूह के गढ दहिए में हुए एक विस्‍फोट में कम से कम एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस्रायली सेना ने बताया कि फुआद शुक्र लडाकू विमानों के खुफिया-आधारित सफाया अभियान का निशाना था। अधिकारियों का कहना है कि फुआद शुक्र शनिवार को किये गए इस्रायल के नियंत्रण वाले गोलान हाईट्स पर एक रॉकेट हमले का जिम्‍मेदार था। इस हमले में बारह लोग मारे गए, जिसमें अधिकतर बच्‍चे थे। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाति ने इस्रायल के हमले की निन्‍दा की है। उन्‍होंने इस हमले को आपराधिक कार्रवाई करार देते हुए, अंतर्राष्‍ट्रीय कानून का उल्‍लंघन बताया है।

Related posts

Leave a Comment