फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको स्कुगोर, स्पेन के पाबलो अंदुजार से हारने के बाद भारत का अभियान खत्म हो गया है।
41 वर्षीय बोपन्ना और स्कुगोर को एक घंटा 17 मिनट के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। गैर-वरीयता प्राप्त भारत-क्रोएशिया जोड़ी को रविवार को प्री-क्वार्टर में नीदरलैंड्स के मैटवे मिडेलकूप और अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो से वॉकओवर मिला था।
महिला वर्ग में स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक ने दो घंटे 26 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की 35वें नंबर की स्पेनिश खिलाड़ी पाउला बडोसा को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया।
रूस की 29 वर्षीय अनास्तासिया पाव्लु चेंकोवा ने अपने छठे प्रयास में ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना को हराया।
सेमीफाइनल में अनास्तासिया, तमारा जिदानसेक से भिड़ेगी।
पुरुष वर्ग में, दुनिया के छठे नंबर के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में शुक्रवार को ज्वेरेव, दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनियल मेदवेदेव और पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास के बीच होने वाले मैच के विजेता के साथ खेलेंगे।