प्रधानमंत्री मोदी आज जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जकार्ता में 20वां आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन और 18वां पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता आज सुबह पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जकार्ता अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत इंडोनेशिया की महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण मंत्री गुस्‍ती आयु बिंटांग दारमावती ने किया। भारतीय समुदाय के सदस्‍यों ने प्रधानमंत्री मोदी का उत्साहपूर्वक स्‍वागत किया। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर भी जकार्ता पहुंचे जहां वे भारतीय समुदाय से मिले।

पिछले वर्ष भारत आसियान के संबंध व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचने के बाद यह पहला आसियान-भारत शिखर सम्‍मेलन होगा। इसमें भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा होगी तथा सहयोग के क्षेत्र में भविष्य की दिशा निर्धारित की जाएगी। पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन क्षेत्रीय और वैश्विक महत्‍व के मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भारत सहित आसियान देशों के नेता और इसके आठ वार्ता साझेदारों के लिए एक अवसर प्रदान करेगा।

Related posts

Leave a Comment