दिल्ली में हल्की बारिश और तूफान का अनुमान, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

दिल्ली में हल्की बारिश और तूफान का अनुमान, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रही दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश होने और आंधी आने का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 38 फीसदी दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने दोपहर में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज आंधी, धूल भरी आंधी और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment