तेलंगाना सरकार ने किसानों के राहत के लिए कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की

तेलंगाना सरकार ने किसानों के राहत के लिए कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की

तेलंगाना सरकार ने 99 हजार 9 सौ 99 रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है। ये ऋण अगले 45 दिन के भीतर माफ कर दिये जायेंगे। सरकार ने इसके लिए पांच हजार आठ सौ करोड़ रूपये की राशि जारी की है। इस निर्णय से नौ लाख से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।

मुख्‍यमंत्री के. चन्‍द्रशेखर राव के चुनावी वादे के अनुरूप एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किये जायेंगे। यह राशि सीधे किसानों के ऋण खातों में अंतरित की जायेगी। इस निर्णय से 99 हजार 9 सौ 99 रुपये तक के सात हजार सात सौ 53 करोड़, 43 लाख रूपये के 16 लाख 66 हजार से अधिक किसानों के कृषि ऋण माफ कर दिये जायेंगे।

तेलंगाना में भारत राष्‍ट्र समिति सरकार की 2014 से 2018 के बीच की निर्वाचित सरकार ने राज्‍य में 35 लाख से अधिक किसानों का एक लाख रूपये तक का कृषि ऋण माफ करने के लिए उन्‍हें 16 हजार एक सौ 44 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई थी।

2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान चन्‍द्रशेखर राव ने एक लाख रूपये तक के कृषि ऋण को चरणबद्ध तरीके से माफ करने की योजना लागू करने का वादा किया था। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड महामारी और उसके बाद लॉक डाउन सहित अन्‍य कारणों की वजह से इस योजना को लागू करने में देरी हुई थी।

Related posts

Leave a Comment